घायल होने के बाद भी बाज ने यह क्यों कहा, मुझे कोई शिकायत नहीं है। विचार प्रकट कीजिए।

घायल होने के बाद भी बाज ने कहा, मुझे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि उसके शरीर में जब तक जान थी उसने अपनी जिंदगी को अच्छे तरीके से जिया था। वो अपने पंखों से उड़ान भरके आसमान की असीम ऊँचाइयों को नाप आया था।


3